सांप्रदायिक ताकतों के बढ़ते प्रभाव को रोकना आवश्यक : सोरेन

Last Updated 23 Sep 2014 01:11:01 AM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने वाली ताकतों को एकजुट कर महागठबंधन बनाना आवश्यक है.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

और इस दिशा में उनकी अन्य दलों से बातचीत जारी है.

हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी बीके हरिप्रसाद, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत और अन्य कांग्रेस नेताओं से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बात कही.

सोरेन ने कहा कि देश में सांप्रदायिक ताकतों के बढ़ते प्रभाव को रोकने की महती आवश्यकता है और इसके लिए राज्य में धर्मनिरपेक्ष शक्तियों का एकीकरण बहुत आवश्यक है.

उन्होंने कहा कि सोमवार को कांग्रेस के नेताओं से विस्तार से बातचीत हुई है और राजद के नेताओं से भी विचार विमर्श जारी है.

इन सभी को साथ लेकर राज्य में उनकी सरकार पिछले 14 माह से चल रही है.

ऐसे में इन्हीं दलों को साथ लेकर और इसमें कुछ अन्य दलों को शामिल कर आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व महागठबंधन बनाया जायेगा जिससे भाजपा को सत्ता मे आने से रोका जा सके.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment