हरियाणा में 75-80 प्रतिशत हो सकता है मतदान

Last Updated 04 Apr 2014 08:25:41 PM IST

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीकांत वलगाड ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए 10 अप्रैल को होने वाले मतदान में राज्य के 75 से 80 प्रतिशत मतदाताओं के भाग लेने की संभावना है.


हरियाणा में होगा 75-80 प्रतिशत मतदान (फाइल फोटो)

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस बार, हमें आशा है कि हरियाणा में मत प्रतिशत: 75 से 80 प्रतिशत के बीच रहेगा’’.
   
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर चलाए गए अभियान के कारण मत प्रतिशत में वृद्धि की आशा की जा रही है.
   
वलगाड़ ने कहा कि हरियाणा में 2009 लोकसभा चुनाव के दौरान 68 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि 2004 में महज 65.72 प्रतिशत मतदान हुआ था.
   
राज्य में 74 लाख महिलाओं सहित कुल 1.59 करोड़ मतदाता हैं जो 10 अप्रैल को 10 लोकसभा सीटों पर खड़े 230 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
   
हरियाणा में संवेदनशील क्षेत्रों के बारे में पूछने पर वलगाड़ ने बताया कि राज्य में 3,000 संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए हैं.
   
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बल की 60 कंपनी और 49,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment