छत्तीसगढ़ : बम्लेश्वरी मंदिर के पास लगी आग में 50 दुकानें जलकर खाक

Last Updated 05 May 2017 07:37:52 PM IST

छत्तीसगढ़ के प्रमुख आस्था के केंद्र डोंगरगढ़ की पहाड़ियों में बसी माता बम्लेश्वरी के मंदिर के रास्ते में सजीं दुकानों में शुक्रवार सुबह भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं.


बम्लेश्वरी मंदिर के पास लगी आग (फाइल फोटो)

माता के दरबार में पहुंचने के लिए करीब 1000 सीढ़ियां चढ़ना होता है. इन्हीं सीढ़ियों में अलग-बगल में बहुत सी झोपड़ीनुमा दुकानें बनी हुई हैं, जहां आगजनी हुई.

जानकारी मिली है कि आग शुक्रवार सुबह करीब 7-7.30 बजे के आसपास लगी. सीढ़ियों पर लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. फिलहाल आगजनी शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचे. आगजनी की सूचना सुबह 8 बजे करीब डोंगरगढ़ थाने को दी गई. थाना प्रभारी ने ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया और अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंच गए.



आग चूंकि सीढ़ियों पर बनी दुकानों में लगी थी, इसलिए बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए बनी रोप-वे की मदद भी आग बुझाने में ली गई. तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक आग ने 50 से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था.

इन दुकानों में पूजा-पाठ की सामग्री के अलावा बच्चों के खिलौने, लकड़ी की बनी वस्तुएं और ऑर्टिफिशियल ज्वेलरी बिकती थी. आग से व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है. राजनांदगांव के कलेक्टर मुकेश बंसल ने कहा कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment