छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रमन सिंह यूनीफाइड कमांड की बैठक आज

Last Updated 05 May 2017 09:09:46 AM IST

मुख्यमंत्री रमन सिंह आज 12 बजे मंत्रालय में यूनीफाइड कमांड की बैठक में बुर्कापाल हमले के बाद अगले दो माह के लिए बने ऑपरेशन प्लान पर डिस्कस करेंगे.


रमन सिंह रमन सिंह यूनीफाइड कमांड की बैठक आज (फाइल फोटो)

बैठक से पहले उन्होंने मीडिया से कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में और तेजी आएगी. बैठक में उनका जोर सुकमा के कोर एरिया को लेकर बने प्लान को जल्द से जल्द लागू करने पर होगा.

इसमें हवाई मदद के साथ नक्सलियों को तीन तरफ से घेरा जाना है. इससे पहले डॉ.सिंह ने गुरुवार रात कुछ आला अफसरों के साथ बैठक कर अब तक की ग्राउंड रियलिटी का जानकारी ली.

इसमें स्पेशल डीजी नक्सल आपरेशन डीएम अवस्थी ने सीएम को पिछले दस दिनों में बुर्कापाल और सुकमा में चलाए गए सर्चिंग आपरेशन की जानकारी दी.

इस दौरान फील्ड प्लान बदलते हुए गृह विभाग ने बस्तर को दो रेंज दंतेवाड़ा और कांकेर में दो डीआईजी बिठा दिया है. कल की बैठक में बनने वाले अंतिम प्लान को मुख्यमंत्री सिंह 8 मई को दिल्ली में राजनाथ सिंह को देंगे. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के अलावे नक्सल प्रभावित सीमावर्ती 7 राज्यों के मुख्यमंत्री भी बुलाए गए हैं.
 

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment