छत्तीसगढ़ : रायपुर में शराबबंदी के लिए टावर पर चढ़ा युवक

Last Updated 28 Mar 2017 09:39:32 AM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में शराबबंदी की मांग को लेकर एक युवक तिरंगा लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया.


(फाइल फोटो)

युवक को उतारने का प्रयास किया जा रहा था तो उसने कूद जाने की धमकी दी. युवक कांग्रेस कार्यकर्ता है और प्रदेश में कांग्रेस जोरशोर से शराबबंदी की मांग कर रही है.

विधानसभा थाना प्रभारी राजेंद्र राजपूत ने बताया कि सोमवार को युवक शराबबंदी की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था, उसे नीचे उतार लिया गया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. वहीं रायपुर में विधानसभा से कुछ दूर बाड़ा में लगे मोबाइल टावर पर तिरंगा लेकर युवक अनवर अली चढ़ गया.

बजट सत्र चलने के कारण विधानसभा में मौजूद पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जैसे ही रेस्क्यू शुरू किया युवक ने कूदने की धमकी दी तो पुलिस को पीछे हटना पड़ा.

अनवर ने पत्रकारों के नाम एक पर्चा फेंका, जिसमें प्रदेश में शराबबंदी और किसानों को समर्थन मूल्य देने की मांग की गई थी.

अनवर ने नीचे उतरने के लिए मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग की.



घटना की सूचना मिलने पर विधानसभा में मौजूद कांग्रेस विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की. इसके बाद युवक को समझाकर सकुशल नीचे उतार लिया गया.

गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस शराबबंदी की मांग लंबे समय से कर रही है.

रविवार को रायपुर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शराबबंदी को समाज के लिए हितकारी बताया था. वह बिहार में शराबबंदी लागू कर चुके हैं.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment