छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 8.26 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान

Last Updated 03 Mar 2017 07:46:59 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा परिसर में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए राज्य सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण के प्रतिवेदन का विमोचन किया.


मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह (फाइल फोटो)

सदन में आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग के मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने पटल पर रखा. आर्थिक सर्वेक्षण के इस रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति औसत वार्षिक आमदनी (निवल घरेलू उत्पाद के प्रचलित भावों पर) वित्तीय वर्ष 2015-16 के त्वरित अनुमानों के अनुसार 84 हजार 767 रुपये दर्ज की गई है. यह चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 में बढ़कर 91 हजार 772 रुपये होना अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.26 प्रतिशत अधिक होगी.

आर्थिक सर्वेक्षण में राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्ष 2015-16 का त्वरित एवं वर्ष 2016-17 का अग्रिम अनुमान संक्षेप में इस तरह है :

अग्रिम अनुमान वर्ष 2016-17 में स्थिर भावों में सकल राज्य घरेलू उत्पाद बाजार मूल्य पर वर्ष 2015-16 की तुलना में 7.14 प्रतिशत वृद्धि अनुमानित है. राज्य का सकल राज्य मूल्य संवर्धन (आधार मूल्य) 7.40 प्रतिशत संभावित है, जिसमें कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 5.87 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 6.11 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 9.90 प्रतिशत वृद्धि संभावित है. कुल आंकड़े आगे तालिका में दर्शाए गए हैं.



त्वरित अनुमान के अनुसार, पूर्व वर्ष 2014-15 की तुलना में स्थिर भावों पर वर्ष 2015-16 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (बाजार मूल्य) में 6.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसी अवधि में सकल राज्य मूल्य संवर्धन (आधार मूल्य) में यह वृद्धि 6.35 प्रतिशत अनुमानित है, जिसमें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र (कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं वन) में 0.94 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र (निर्माण, विनिर्माण, खनन एवं उत्खनन, विद्युत, गैस तथा जल आपूर्ति सम्मिलित) में 5.92 प्रतिशत एवं सेवा क्षेत्र में 9.56 प्रतिशत वृद्धि हुई हैं.

प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2015-16 के त्वरित अनुमान के अनुसार 84,767 रुपये दर्ज की गई है. यह वर्ष 2016-17 में बढ़कर 91,772 रुपए होना अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.26 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment