छत्तीसगढ़ के तीन ईनामी नक्सली समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 20 Jan 2017 01:05:20 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में तीन ईनामी नक्सली समेत छह नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.


(फाइल फोटो)

कोडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने गुरूवार भाषा को दूरभाष पर बताया कि बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपी कल्लूरी और कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के समक्ष छह नक्सलियों मिलिट्री कंपनी नंबर छह के प्लाटून कमांडर सुखदेर उर्फ पंडरू उर्फ जंहू पोटाई (26 वर्ष), जनमिलिया कमांडर सोमारू (परिवर्तित नाम), जनताना सरकार अध्यक्ष समलू (परिवर्तित नाम), जनमिलिशियिा सदस्य बुधारू (परिवर्तित नाम), जनमिलिशिया सदस्य कोदू (परिवर्तित नाम) और जनमिलिशिया सदस्य रमलू (परिवर्तित नाम) ने आत्मसमर्पण कर दिया है.
   
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ की पुर्नवास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर तथा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दबाव में आकर समाज की मुख्य धारा में शमिल होने की इच्छा जताई थी. बाद में उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया. 
   
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment