छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग विस्फोट में परिवार की 3 महिलाओं की मौत

Last Updated 19 Jan 2017 05:20:30 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट से एक ही परिवार की एक नाबालिग लड़की सहित तीन महिलाओं की मौत हो गई और अन्य चार महिलाएं घायल हो गईं. ये सभी जंगल में बेर तोड़ने गई थीं.


बारूदी सुरंग विस्फोट में 3 महिलाओं की मौत (फाइल फोटो)

विस्फोट में दो नाबालिग लड़कियां, दो महिलाएं और 6 माह का एक बच्चा घायल हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नारायणपुर के एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर कुरूसनार थाना क्षेत्र के कुमनार गांव के जंगल में बुधवार देर शाम एक ही परिवार की कई महिलाएं जंगल में बेर तोड़ने गई थीं. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया.

मारी गईं महिलाओं में आयते सलाम (35), डॉली सलाम (30) और मनाये सलाम (15) शामिल हैं. घायलों में सोनवती (25), मोगली (30), रसंती (12) और देवराज (6 माह) शामिल हैं. घायलों का उपचार नारायणपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

मीणा ने बताया कि पुलिस की टीम और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल का मुआयना किया, जांच जारी है.
 

 

आईएएनएस/वीएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment