Bihar Chunav: CPI-ML ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, दो चरणों में 20 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Last Updated 18 Oct 2025 12:31:45 PM IST

CPI-ML Candidates List 2025 Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।


बिहार में ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पार्टी के सभी 12 मौजूदा विधायकों को टिकट दिए गए हैं।

पार्टी ने उन सीट पर नए चेहरे उतारे हैं, जिन पर वह 2020 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल नहीं कर पाई थी।

पिछले विधानसभा चुनावों में वाम दल ने 19 सीट पर चुनाव लड़ा था और इनमें से 12 पर जीत हासिल की थी।

भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद ‘न्यूज एजेंसी’ से कहा, ‘‘हमने गठबंधन की भावना को बनाए रखा है। हालांकि हम अधिक सीट के हकदार थे लेकिन हमने आखिरकार मात्र 20 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला किया। हम इस बार कम से कम 24 सीट पर चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि ‘महागठबंधन’ भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा। लोग राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार से उकता चुके हैं।’’ उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों की सीट पर छह नवंबर को पहले चरण में मतदान होना है, उन सभी ने पहले ही अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं।

प्रथम चरण में पार्टी के 14 उम्मीदवार हैं, जबकि दूसरे चरण में छह उम्मीदवार हैं।

इस बार पार्टी ने भोरे (अनुसूचित जाति) सीट से पूर्व उम्मीदवार जितेंद्र पासवान की जगह धनंजय को प्रत्याशी बनाया है। धनंजय जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के अध्यक्ष रह चुके हैं।

पार्टी ने अपनी उम्मीदवार सूची दो चरणों में जारी की है। पहले चरण में भोरे (धनंजय), जीरादेई (अमरजीत कुशवाहा), दरौली–एससी (सत्यदेव राम), दरौंदा (अमरनाथ यादव), कल्याणपुर–एससी (रंजीत कुमार राम), वारिसनगर (फूलबाबू सिंह), राजगीर–एससी (विश्वनाथ चौधरी), दीघा (दिव्या गौतम), फुलवारी–एससी (गोपाल रविदास), पालीगंज (संदीप सौरभ), आरा (क्यामुदीन अंसारी), अगिआंव–एससी (शिव प्रकाश रंजन), तरारी (मदन सिंह) और डुमरांव (अजीत कुमार सिंह) की सूची जारी गई जबकि दूसरे चरण में सिकटा (वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता), पिपरा (अनिल कुमार), बलरामपुर (महबूब आलम), करकट (अरुण सिंह), अरवल (महानंद सिंह) और घोसी (राम बली सिंह यादव) की सूची जारी हुई।

बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव छह और 11 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
 

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment