दिल्ली से पटना लौटे नीतीश, हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए नारे

Last Updated 10 Jun 2024 12:00:42 PM IST

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार की सुबह पटना लौट आए।


पटना हवाई अड्डे के बाहर जदयू के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके स्वागत के लिए खड़े थे और उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए।

मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना पाकर काफी संख्या में जदयू के नेता और कार्यकर्ता पहले से ही पटना हवाई अड्डा के बाहर जमा हो गए थे और अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इंतजार कर रहे थे।

नीतीश कुमार जैसे ही हवाई अड्डा से बाहर निकले, जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनके पक्ष में जमकर नारे लगाए।

मुख्यमंत्री हवाई अड्डे से सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए निकल गए। उन्होंने गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इस दौरान रास्ते में भी कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े दिखे।

इस लोकसभा चुनाव में जदयू का कद बढ़ गया है। बतौर एनडीए घटक दल जदयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 12 सीटों पर उसे सफलता मिली है। एनडीए ने बिहार में 30 सीटों पर जीत दर्ज की है।

भाजपा के अकेले बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलने के कारण जदयू का महत्व काफी बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में जदयू के कार्यकर्ता उत्साहित हैं। पिछले दिनों ही पटना की सड़क पर 'टाइगर अभी जिंदा है' लिखा गया पोस्टर लगाया गया था, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ दो बाघ की तस्वीर थी। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ।

रविवार को प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार शामिल हुए थे। मोदी मंत्रिमंडल में जदयू के दो सांसदों को शामिल किया गया है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment