एग्जिट पोल ही है एग्जैक्ट पोल, विपक्ष को दिन में सपने नहीं देखने चाहिए : रविशंकर प्रसाद

Last Updated 02 Jun 2024 03:42:43 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए सभी सात चरणों में वोटिंग खत्म होने के बाद शनिवार देर शाम आए एग्जिट पोल में विभिन्न एजेंसियों ने एनडीए को एक बार फिर प्रचंड जीत मिलने का दावा किया। एग्जिट पोल के जारी होने के बाद पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।


भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद

एग्जिट पोल को विपक्ष के नेताओं ने गलत बताया, तो वहीं सत्ता पक्ष इसे सही ठहरा रहा है। सत्ता पक्ष के कई नेताओं का दावा है कि 4 जून को 400 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी नेताओं का मानना है कि 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और इंडिया गठबंधन की 295 से ज्यादा सीटें आएंगी।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल ही एग्जैक्ट पोल है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्णायक बहुमत देने जा रही है। 1982 से यात्रा शुरू हुई अब 400 के पार जा रही है। जब पीएम मोदी कहते थे तो लोग उस पर व्यंग करते थे, वो अब समझें।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के किसानों के लिए, देश की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, आतंकवाद के खिलाफ काम कर रहे हैं, इन्हीं सब काम के आधार पर उन्हें वोट मिले हैं। सबसे अधिक वोट जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए मिल रहे हैं। पीएम मोदी की योजनाओं का लाभ गांव में रह रहे लोग भी ले रहे हैं। मुझे लगता है कि देश की जनता को पीएम मोदी के साथ रहना चाहिए।

वहीं, विपक्षी नेताओं की ओर से एग्जिट पोल पर सवाल उठाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को दिन में सपने नहीं देखने चाहिए।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment