लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की 16 सीटों पर जदयू के प्रत्याशी घोषित

Last Updated 24 Mar 2024 01:36:15 PM IST

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए ने सीट बंटवारा पहले कर दिया था !


जदयू के प्रत्याशी घोषित

इसमें बीजेपी को 17 सीट, जेडीयू को 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 5 सीट ,जीतन राम मांझी के 'हम' पार्टी को एक सीट, उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट की सहमति बनी थी। हालांकि अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई थी ,लेकिन रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने अपने सभी 16 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। इसमें कई पुराने नाम हैं तो कुछ नए लोगों को भी जेडीयू ने मौका दिया है।

जेडीयू ने इनको दिया टिकट
मुंगेर-ललन सिंह
बांका-गिरधारी यादव
सुपौल-दिलेश्वर कामत
मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
शिवहर-लवली आनंद
सीतामढ़ी-देवेश चंद्र ठाकुर
वाल्मीकिनगर-सुनील महतो
पूर्णिया-संतोष कुशवाहा
किशनगंज-मास्टर मुजाहिद आलम
कटिहार-दुलालचंद गोस्वामी
गोपालगंज-आलोक सुमन
भागलपुर-अजय मंडल
नालंदा-कौशलेंद्र कुमार
झंझारपुर-रामप्रीत मंडल
सीवान- विजय लक्ष्मी

बता दें पिछले बार लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को बड़ी जीत मिली थी। पिछले चुनाव में जेडीयू और बीजेपी ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इसमें बीजेपी 17 में 17 सीट जीत गई थी और जेडीयू 16 सीट पर जीती थी। इसके साथ ही लोजपा भी छह सीटों पर विजयी हुई थी। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस एक मात्र सीट किशनगंज में जीती थी। वहीं, इस बार जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, इस बार के सीटिंग सीट में सिर्फ एक सीट में बदलाव किए गए हैं। सीवान सीट से कविता देवी का टिकट कट गया है। इस सीट से विजय लक्ष्मी को टिकट मिला है। लोकसभा चुनाव के लिए जेडीयू ने इस बार अपने 12 मौजूदा सांसदों को फिर से प्रत्याशी बनाया है।
 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment