Launda Naach in Rabri House: राबड़ी आवास पर लौंडा नाच का आयोजन, लालू और तेज प्रताप समेत कई दिग्गज RJD नेता बने दर्शक

Last Updated 22 Sep 2023 01:13:26 PM IST

बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास में लौंडा नाच का आयोजन किया गया। आरजेडी के सुप्रीम और लालू प्रसाद यादव, मंत्री तेज प्रताप, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के कई नेताओं ने बैठकर नाच देखा


launda-nach

Launda Naach in Rabri House: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी आए-दिन बिहार के रस्मों-रिवाजों को बड़े ही खूबसूरती से मानती और सजाती आईं हैं। चाहे वो छठ पूजा हो या होली, राबड़ी निवास में त्योहारों को लेकर हमेशा धूम मची रहती है। ऐसे ही एक फैमिली इवेंट के समय बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास में लौंडा नाच का आयोजन किया गया। इस समय आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी परिवार और पार्टी के सदस्य के साथ वहां मौजूद नजर आए। लालू अतीत में राजनीति की खींचतान और दबाव से दूर ऐसे आयोजनों का आनंद लेने के लिए जाने जाते रहे हैं।

 

राबड़ी आवास में लौंडा नाच का आयोजन

बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास में लौंडा नाच का आयोजन किया गया। आरजेडी के सुप्रीम और लालू प्रसाद यादव, मंत्री तेज प्रताप, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के कई नेताओं ने बैठकर नाच देखा। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव के अलावा राजद के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें लालू अपने बेटे तेज प्रताप एवं बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के साथ आगे बैठकर नाच लेते हुए नजर आ रहे हैं।

 

लौंडा नाच क्या है ?

 

बता दें कि लौंडा नाच बिहार और पूर्वांचल का पारंपरिक नृत्य है। उसमें पुरुष को महिलाओं के कपड़े पहना कर, चेहरे पर मेकअप लगाकर डांस करते हैं। इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी। शादी- विवाह में भी इस नाच को खूब पसंद किया जाता है। समय के साथ साथ धीरे धीरे इस डांस का क्रेज कम होता दखाई दे रहा है, लेकिन बिहार के कई जिलों में आज भी इस तरह के डांस का आयोजन किया जाता है।
 

बिहार की शादियों में लौंडा नाच का प्रचलन

पुराने समय में यह डांस काफी प्रचलन में आया और शादी विवाह एवं अन्य आयोजनों में लौंडा नाच होने लगा। दिवंगत रामचंद्र मांझी को लौंडा नाच के लिए परमेश्वर पुरस्कार भी मिला था उन्होंने इस कला नृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी।

 

दिग्गज कलाकारों ने मोह लिया मन

राबड़ी आवास की इस वायरल वीडियो में, सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे लालू विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी जैसे वरिष्ठ पार्टी सहयोगियों के साथ सीटों की अगली पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं। सभी लोगों के चेहरे पर हंसी है। इस कार्यकर्म में शिवानंद तिवारी,अब्दुल बारी सिद्दीकी और उदय नारायण चौधरी ने कलाकारों के रूप में प्रदर्शन कर मेहमानों का मन मोह लिया। उनके मंत्री बेटे तेज प्रताप यादव भी अपने पिता के करीब बैठे काफी खुश मूड में नजर आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अर्चना श्री
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment