Bihar: लालू आवास पर जमी महफिल में कैसा हुआ ये नाच! Video हुआ वायरल

Last Updated 21 Sep 2023 11:29:53 AM IST

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में महफिल जमना कोई नई बात नही है। एक बार फिर जब बिहार की सत्ता में राजद है, तब राबड़ी आवास पर महफिल जमी।


राजद के शासनकाल में पर्व त्योहारों पर लालू, राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होते रहते थे। ऐसे ही फिर से बिहार की सत्ता में राजद है और राबड़ी आवास पर महफिल जमी।

बताया जाता है कि राबड़ी आवास पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद के साथ-साथ उनके मित्र और वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, उदय नारायण चौधरी सहित कई नेता लौंडा डांस देखते नजर आए।

इस मौके पर तेजप्रताप यादव सहित कई विधायक भी कार्यक्रम में साथ दिखे।

यह वायरल वीडियो दो से तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। अब इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

पिछले दिनों लालू प्रसाद और तेज प्रताप की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जब दोनो एक रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद अधिकतर समय पटना में गुजार रहे हैं। अब जब वे कुछ बेहतर महसूस कर रहे हैं, तो वे अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं।

हाल ही में लालू प्रसाद अपनी पत्नी के साथ देवघर भी गए थे, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की पूजा की थी।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment