अमित शाह का आज बिहार दौरा, झंझारपुर में BJP रैली को करेंगे संबोधित

Last Updated 16 Sep 2023 10:54:24 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह शनिवार को बिहार का दौरा करेंगे और मधुबनी जिले के झंझारपुर में पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे।


गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

भाजपा की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता दरभंगा हवाई अड्डे पर गृह मंत्री की अगवानी करेंगे।

पुलिस के मुताबिक शाह के दौरे के मद्देनजर क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और हवाई निगरानी के लिए ड्रोन विमानों का सहारा लिया जाएगा।

गृह मंत्री शनिवार दोपहर दरभंगा हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। भाजपा के एक नेता ने बताया कि हवाई अड्डे से वह हेलीकॉप्टर के जरिये झंझारपुर रवाना होंगे।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, दरभंगा से सांसद गोपाल जी ठाकुर और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की।

झंझारपुर में रैली को संबोधित करने के बाद शाह अररिया जिले के जोगबनी जाएंगे, जहां वह सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का उद्घाटन करेंगे।

झंझारपुर बिहार के मिथिला क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मिथिला क्षेत्र की पांच लोकसभा सीटों में से तीन पर फिलहाल महागठबंधन का कब्जा है।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment