अब जगदानंद सिंह ने दिया विवादास्पद बयान- तिलक लगाकर घूमने वालों ने देश को गुलाम बनवाया

Last Updated 07 Sep 2023 01:53:44 PM IST

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म के खिलाफ दिए गए विवादास्पद बयान का मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं था कि बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर विवाद तय माना जा रहा है।


JDU अध्यक्ष जगदानंद सिंह (फाइल फोटो)

राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने कहा कि जो लोग तिलक (टीका) लगाकर घूमते हैं, उन्हीं लोगों ने भारत को गुलाम बनवाया।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के नजदीकी माने जाने वाले सिंह के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजद कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ? क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे, लालू प्रसाद थे, राम मनोहर लोहिया थे।

उन्होंने कहा कि टीका लगाकर घूमने वाले लोगों ने भारत देश को गुलाम बनवाया था।

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर तोड़ो या मंदिर बनाओ इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की राजनीति की जा रही है, यह कहीं न कहीं समाज को कमजोर कर रहा है और देश को उन्माद की नशा में कहां पहुंचाया जा रहा हैै, यह देखने की आवश्यकता है।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment