I.N.D.I.A. में संयोजक को लेकर कोई झंझट नहीं, मिल बैठकर सब कुछ तय हो जाएगा : लालू यादव

Last Updated 22 Aug 2023 03:55:25 PM IST

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेज प्रताप यादव के साथ मंगलवार को अपने पैतृक गांव फुलवरिया पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कहा कि आईएनडीआईए यानी इंडिया गठबंधन में संयोजक को लेकर कोई झंझट नहीं है।


RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद (फाइल फोटो)

लालू प्रसाद ने इस दौरान तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले मुद्दे पर भी बात की। लालू प्रसाद ने गठबंधन के संयोजक नीतीश कुमार को बनाए जाने पर कहा कि कोई भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इसे लेकर कोई झंझट नहीं है। सभी लोग मिल-बैठकर तय कर लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चार -पांच राज्यों पर भी एक संयोजक होगा, जो संबंधित राज्यों के कार्यों को देखेगा।

इधर, नीतीश के साथ गठबंधन बनाए जाने के दौरान तेजस्वी यादव को लेकर किसी प्रकार की हुई डील को नकारते हुए उन्होंने कहा कि यह सब अभी का मुद्दा नहीं है। अभी मुद्दा एकजुट होने और साथ रहने का है।

उन्होंने कहा कि 18 दल मिले हैं और मुद्दा सिर्फ नरेंद्र मोदी को हटाना और लोकतंत्र बचाने की है।

कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दो मत नहीं है। लेकिन, अभी तो वे उपमुख्यमंत्री हैं, बाद में देश की जनता और सभी मिलकर तय करेंगे। फिलहाल बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने का मुद्दा है। इसके लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं।

लालू यादव ने एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी मुझे दी। उन्होंने कहा कि बेटी ने अपनी जान की परवाह किए किडनी देकर उनकी जान बचाई।

लालू यादव ने बताया कि अभी भी वे सिंगापुर के डॉक्टरों से संपर्क में हैं। लगातार उन्हें जांच रिपोर्ट भेजी जाती है और डॉक्टरों के सलाह का पालन कर रहे हैं।

हालांकि, लालू यादव ने बताया कि मांसाहारी भोजन करने से अभी उनका शुगर का स्तर बढ़ गया है।

आईएएनएस
गोपालगंज


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment