Bihar : पूर्णिया में बस ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत

Last Updated 19 Aug 2023 01:14:11 PM IST

बिहार के पूर्णिया जिले के के नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बस और ऑटो की हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


पुलिस के मुताबिक, एक बस पूर्णिया से धमदाहा की और जा रही थी। इसी दौरान एथेनॉल फैक्ट्री के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण हट गया और विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी। आमने -सामने की हुई इस टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

के नगर थाना के प्रभारी दिनेश मिश्र ने बताया कि पूर्णिया - धमदाहा रोड पर घटी इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के क्रम में अस्पताल में दम तोड दिया।

उन्होने बताया कि इस दुर्घटना में घायल अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
 

आईएएनएस
पूर्णिया


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment