PM मोदी पर तेजस्वी यादव का तंज, कहा- जो नतीजा बिहार में हुआ, वही देश में होगा

Last Updated 11 Aug 2023 03:42:28 PM IST

बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर की घटना पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सभी लोग डरे और घबराए हुए हैं।


राजद नेता तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

तेजस्वी यादव  दावा करते हुए कहा कि जो नतीजा बिहार में हुआ वही पूरे देश में होगा। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री ने जो भाषण दिया, उससे लोगों को घोर निराशा हुई है।

उन्होंने कहा कि लोगों को आशा थी कि प्रधानमंत्री सही बात करेंगे, लेकिन वे विपक्ष पर ही निशाना साधते रहे। उन्होंने देशहित की, मणिपुर को लेकर जो बोलना चाहिए था, वे नहीं बोल पाए।

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में जिस तरह गठबंधन हो रहा है, विपक्षी एकता हुई है, उससे ये लोग डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं। इन लोगो का बॉडी लैंग्वेज भी बदला हुआ है।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो बिहार में हुआ है वह पूरे देश में होगा। प्रधानमंत्री के 2028 की बात करने पर तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों की भ्रम में रहने दीजिए।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment