गिरिराज सिंह ने कसा तंज, कहा 'जो कहेगा वह गोली खाएगा, यही है बिहार सरकार'

Last Updated 28 Jul 2023 12:42:51 PM IST

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के लाठी और गोली चलाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो कहेगा वह गोली खाएगा, यही है बिहार सरकार।


केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आज बिहार में जिस जंगलराज के खात्मे के बाद नीतीश कुमार का उदय हुआ, फिर से नीतीश कुमार का दुर्भाग्य भरा सौभाग्य है कि उनके ही समय में जंगलराज आया।

उन्होंने जारी वीडियो में आगे कहा कि जब उनके मंत्रियों द्वारा कहा जाता हैं, जो करेगा वह गोली खाएगा। इसका मतलब है कि कोई बिजली, पानी, राशन, अपना अधिकार और अपना हक नहीं मांगे। यही बिहार सरकार है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिहार के कटिहार में बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से 2 युवकों की मौत हो गई थी, इसके बाद गुरुवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने अजीबोगरीब बयान दिया।

उन्होंने गुरुवार को कहा कि जब बदमाशी करेंगे तो लाठी और गोली चलती ही है। इसके बाद ऊर्जा मंत्री विरोधियों के निशाने पर आ गए।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment