बिहार के मोतिहारी में डॉक्टर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी

Last Updated 28 Mar 2023 07:08:48 PM IST

बिहार में मोतिहारी शहर के एक नामी डॉक्टर से अज्ञात लोगों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। जबरन वसूली करने वालों ने एक पत्र लिखा और फिर इसकी जेरोक्स कॉपी की। इसके बाद इस कॉपी को एक लिफाफे में डालकर संजय कुमार नाम के एक डॉक्टर की मेज पर रख दिया। पीड़ित शहर के छतौनी मोहल्ले में कवि डायग्नोस्टिक सेंटर चला रहा है।


बिहार के मोतिहारी में डॉक्टर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी

बिहार में पिछले कुछ दिनों में रंगदारी के मामले बढ़े हैं। संवेदनशीलता को देखते हुए जिला एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने घटना की जांच के लिए सदर डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की।

डॉ. संजय कुमार ने बयान में कहा, मुझे अपने केबिन की टेबल पर एक लिफाफा मिला। यह लैपटॉप कवर के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले तौलिये के नीचे रखा था। सोमवार को दिनभर का काम पूरा करने के बाद जब मैंने लैपटॉप बंद किया और उसे ढकने के लिए तौलिया उठाया तो मुझे लिफाफा दिखा। लिफाफा खोला तो उसमें एक पत्र मिला।

पत्र की सामग्री के अनुसार, जबरन वसूली करने वालों ने डॉ संजय कुमार से 2 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके अलावा जबरन वसूली करने वालों ने पुलिस में शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

मोतिहारी सदर रेंज के डीएसपी रंजन कुमार ने कहा, हम घटना की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की पहचान के लिए डायग्नोस्टिक सेंटर के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रहे हैं।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment