तेलंगाना के मुख्यमंत्री पहुंचे पटना, नीतीश, तेजस्वी से मिले

Last Updated 31 Aug 2022 05:24:50 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। इस मुलाकात को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट करने की कोशिश के रूप में भी देखा जा रहा है।


तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव बुधवार को पटना पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलााकत की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपनी बिहार यात्रा के दौरान के सी आर गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिजनों से मिलेंगे।

इधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और नीतीश कुमार की मुलाकात को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच प्रस्तावित बैठक 'दो दिवास्वप्न देखने वालों का मिलन' बताया है।

मोदी ने कहा कि केसीआर और नीतीश कुमार अपने-अपने राज्य में जनाधार खो चुके हैं। ये लोग भ्रष्ट और परिवारवादी दलों को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पराजित करने का सपना देख रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी एकता मेढक तौलने जैसा हो गया है। विपक्ष का हर नेता खुद को पीएम मैटेरियल मान रहा है, जबकि कांग्रेस राहुल गाँधी पर कोई समझौता करने को तैयार नहीं।

उन्होंने कहा कि विपक्षी मुख्यमंत्रियों का मेलजोल दरअसल भाजपा के बढते जनाधार और प्रधानमंत्री मोदी की अपार लोकप्रियता से डरे-सहमे लोगों की हताशा का परिणाम है।

उल्लेखनीय है कि एनडीए से जदयू के नाता तोड़ने के बाद जदयू के नेता नीतीश कुमार को लगातार प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार के रूप में प्रचारित कर रहे हैं। राजद के नेता और मंत्री तेजप्रताप यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराएंगे।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment