राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा अगले माह

Last Updated 30 Aug 2022 10:48:29 AM IST

प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने राज्य के अपने पहले दौरे पर आयेंगे। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले शाह 23-24 सितम्बर को बिहार के सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे, जो एक मुस्लिम बहुल इलाका है और पड़ोसी देश बांग्लादेश के करीब है।

भाजपा नेता ने बताया,‘केंद्रीय गृह मंत्री अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पूर्णिया और किशनगंज जिलों का दौरा करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत के कार्यक्रम के अलावा उनकी जनसभाएं भी निर्धारित हैं।’

पिछले महीने भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा,‘भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली बिहार यात्रा के लिए चुनी गई जगह से परिलक्षित होता है कि पार्टी की राजनीति सांप्रदायिक तनाव पर टिकी हुई है।

हालांकि, इससे उसे कोई फायदा नहीं होने वाला है।’

जदयू ने राजद, कांग्रेस और वामदलों के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है।

पार्टी नेता कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सांप्रदायिकता को भुनाने की भाजपा की योजना उसी तरह से नाकाम हो जायेगी, जैसे पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हुई थी।

भाषा
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment