हाजीपुर में ढ़ाबे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 12 घायल

Last Updated 03 Aug 2022 10:17:43 PM IST

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर शहर में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार डंपर के एक ढाबे में घुस जाने से चार लोग चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, 12 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह हादसा पाटेपुर थाना के अंतर्गत बहुआरा चौक पर हुआ।


पुलिस ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

घायलों को महुआ रेफरल अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया।

हादसा दोपहर को हुआ, चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और ढाबे में घुस गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और चार लोग मारे गए।

हादसे के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और ग्राहक जान बचाकर भागे।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने डम्पर चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले करने से पहले उसकी पिटाई कर दी।

पुलिस अधिकारी एच.के. सिंह ने कहा, "चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।"
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment