बिहार आतंकियों का 'सॉफ्ट टारगेट' नहीं बना बल्कि आतंकियों का कनेक्शन निकल रहा: संजय जायसवाल

Last Updated 20 Jul 2022 03:40:57 PM IST

बिहार में पीएफआई के संदिग्ध सदस्यों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई के बीच बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार आतंकियों का सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है बल्कि आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है।


संजय जायसवाल (फाइल फोटो)

संजय जायसवाल ने भरोसा जताते हुए कहा कि जल्द इसे तोड़ दिया जाएगा। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ जायसवाल ने भाजपा नेताओं के आतंकियों के टारगेट के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी नेता और सभी कार्यकर्ता अच्छे से रह रहे हैं।

उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि पीएफआई को लेकर हुई घटना देश के खिलाफ जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर रची जा रही साजिश को प्रशासन ने तोड़ने का काम किया है।

उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे प्रशासन पर पूरा विश्वास है और हर जिले में जो इनका टेरर मॉड्यूल बन गया है, उसे जल्द तोड़ा जाएगा।

बिहार के आतंकियों के सॉफ्ट टारगेट बनाए जाने के संबंध में डॉ जायसवाल ने आतंकियों का कनेक्शन बिहार से निकल रहा है, लेकिन अभी ये सॉफ्ट टारगेट नहीं बना है।

उन्होंने हालांकि माना कि बिहार में आतंकवादियों के स्लीपर सेल अच्छी संख्या में मौजूद हैं, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही इन्हे समाप्त किया जाएगा।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment