हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा से चिंतित नीतीश कुमार

Last Updated 18 Apr 2022 09:47:43 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हनुमान जयंती (हनुमान जन्मदिवस) के दौरान देश भर में हुई हिंसक घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि जो लोग पूजा करते हैं, वे हिंसा में शामिल नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि धर्म के नाम पर अशांति पैदा करना किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

धर्मों में विवाद या उन्माद के लिए कोई जगह नहीं है। पूजा करने वाला व्यक्ति सांप्रदायिक अशांति कैसे पैदा कर सकता है। वे मामूली तत्व हैं, जो सांप्रदायिक अशांति पैदा करने में शामिल हैं, आम लोग नहीं।"

नीतीश कुमार ने कहा, "इस मामले में बिहार पूरी तरह से शांतिपूर्ण राज्य है। राज्य में सांप्रदायिक हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है। मैं बिहार में सांप्रदायिक अशांति के लिए कोई जगह नहीं देता।"

उन्होंने राजद पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा, "सभी जानते हैं कि 2006 से पहले क्या हुआ था। अब, वे लोग हमसे पूछ रहे हैं। लेकिन वे अपनी वास्तविकता भी जानते हैं जब वे 2006 से पहले बिहार में सत्ता में थे।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment