मां ने बाजार घुमाने से किया मना तो स्कूल की 5वीं फ्लोर से जा लटका बच्चा, पुलिस ने किया रेस्क्यू

Last Updated 09 Mar 2022 02:17:14 PM IST

बिहार की गोपालगंज पुलिस ने स्कूल की इमारत की पांचवीं मंजिल से खुद को लटकने के बाद कक्षा 2 के एक छात्र को सफलतापूर्वक बचा लिया।


छात्र ज्ञानलोक आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रह रहा था। घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्र ने इतना चौंकाने वाला कदम तब उठाया जब उसकी मां और चाची ने उसे अपने साथ बाजार ले जाने से मना कर दिया। लड़का जाहिर तौर पर साथ जाने की जिद कर रहा था।

उनके इनकार से तंग आकर लड़के ने पांचवीं मंजिल से कूदने की धमकी दी। हालांकि, मां और मौसी ने बात नहीं मानी और उसकी धमकी को हल्के में लिया।

दोनों महिलाओं के स्कूल परिसर से बाहर निकलते ही लड़के ने बालकनी से कूदने की कोशिश की। हालांकि, वह बालकनी पर एक पाइप को पकड़े हुए था। हॉस्टल के कर्मचारियों ने उसे पाइप पकड़े हुए देखा और तुरंत पांचवीं मंजिल पर पहुंचे।

स्कूल प्रशासन ने कुछ ही देर में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी बुलाया।

नगर थाना के एसएचओ राजेश कुमार ने कहा, "हम तुरंत स्कूल पहुंचे और पांचवीं मंजिल पर गए। हमने उसे बातचीत में व्यस्त रखने के लिए उसे बाजार ले जाने का वादा किया था। फिर हमारे अधिकारी बगल की खिड़की से उसके पास पहुंचे।"

कुमार ने कहा, "उसे बाद में उसकी मां को सौंप दिया गया।"

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment