पटना हाईकोर्ट ने 7 न्यायपालिका अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

Last Updated 09 Feb 2022 02:32:51 PM IST

पटना उच्च न्यायालय ने विभिन्न जिला अदालतों के सात न्यायाधीशों के खिलाफ कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


(फाइल फोटो)

उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल अरुण कुमार ने 8 फरवरी, 2022 को खगड़िया, मधुबनी, कटिहार, बांका, पटना, रोहतास और मुजफ्फरपुर के जिला और सत्र न्यायाधीशों को पत्र जारी कर उन न्यायाधीशों से न्यायपालिका और प्रशासनिक शक्ति छीनने का निर्देश दिया है।

परिवार न्यायालय खगड़िया के प्रधान न्यायाधीश राज कुमार-11, झंझारपुर स्थित मधुबनी अदालत के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) इशरतुल्ला, कटिहार के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के सचिव विपुल कुमार, पटना के एडीजे शत्रुघ्न सिंह, रोहतास के एडीजे परिमल कुमार और मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सतीश चंद्र के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।

पटना उच्च न्यायालय ने इन न्यायपालिका अधिकारियों के खिलाफ अनियमितताओं का पता लगाया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment