डिप्टी सीएम का दो टूक- बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहेगा, संशोधन का कोई प्रस्ताव नहीं

Last Updated 18 Jan 2022 05:02:45 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शराब पीने से हुई 12 लोगो की मौत के बाद शराबबंदी कानून के वापस लिए जाने या इसमें संशोधन के तमाम कयासों के बीच उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने यहां कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून है और आगे भी रहेगा। उन्होंने इस कानून के संशोधन से भी इनकार किया।


उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (फाइल फोटो)

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और आगे भी लागू रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा एनडीए इस कानून को लागू रखने के लिए एकजुट है।

पत्रकारों द्वारा इस कानून में संशोधन के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने साफ लहजे में कहा कि इस कानून में फिलहाल संशोधन के मामले में किसी भी तरह का विचार नहीं किया जा रहा है।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजयुमो के कार्यक्रम रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर एनडीए पूरी तरह से एकजुट है।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शराबबंदी कानून में संशोधन या समीक्षा करने की मांग किए जाने के संबंध में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मांझी हमारे अभिभावक हैं और एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल के प्रमुख हैं। उन्होंने अपने विचार और सलाह दिये हैं लेकिन अभी तक शराबबंदी कानून पर एनडीए कायम है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के नालंदा जिले में जहरीली शराब से 12 लोगों की हुई मौत के बाद से ही राज्य में शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष से लेकर सत्ताधारी गठबंधन के घटक दल के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment