बिहार में छठ पर्व की तैयारी शुरू, बाजारों में रौनक बढ़ी

Last Updated 17 Nov 2020 04:30:35 PM IST

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार में चहल-पहल बढ़ गई है।


बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, जबकि व्रती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं। बिहार में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को ‘नहाय-खाय’ से चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएगा। छठ को लेकर शहर, कस्बों और गांवों तक छोटी-बड़ी दुकानें सज गई हैं। कई अस्थायी दुकानें भी खुल गई हैं, जहां पूजा के सामान बिक रहे हैं। जिनके घर छठ होना है, वहां तैयारी शुरू हो चुकी है।

बुधवार को ‘नहाय-खाय’ के साथ व्रत प्रारंभ होगा, जबकि गुरुवार को व्रती खरना करेंगे। शनिवार को उगते सूरज के अर्घ्य के बाद छठ पर्व संपन्न हो जाएगा। छठ की खरीददारी के लिए राजधानी पटना के बाजारों में रौनक बढ़ गई है।

राजधानी के कई इलाकों में छठ का बाजार सज चुका है। छठ पर्व को लेकर लोग पीतल एवं बांस के सूप, दउरा, साड़ी, गन्ना, नारियल, फल सहित पूजा के हर छोटे-छोटे सामानों की खरीददारी में जुटे हुए हैं। इस पर्व में सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है, यही कारण है कि पूरे इलाके में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

जिला प्रशासन की ओर से भी कोरोना के मद्देनजर दिशा-निर्देश के पालन के लिए लोगों से अपील की जा रही है। खासकर बच्चे और बूढ़ों को भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment