बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, राज्यपाल फागू चौहान को सौंपी गई नव निर्वाचित विधायकों की सूची

Last Updated 12 Nov 2020 01:37:56 PM IST

बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की सूची आज राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दी गई।


राज्यपाल फागू चौहान (फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास राजभवन पहुंचे और बिहार विधानसभा के नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची राज्यपाल चौहान को सौंपी दी।

नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंपे जाने के बाद बिहार में सरकार गठन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्यपाल बहुमत के आधार पर दलों को सरकार बनाने का न्यौता देंगे।

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है। सत्तारूढ़ एनडीए की जीत होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं और ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है।

एनडीए में भाजपा और जदयू के अलावा विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा शामिल हैं।

चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने जनता को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।

वार्ता
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment