बेगूसराय में गुटखा नहीं देने पर चला दी गोली, दो की हुई मौत

Last Updated 18 Sep 2020 02:46:40 PM IST

बिहार में बेगूसराय ज़िले के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पान दुकानदार समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड-7 निवासी सहदेव सिंह का पुत्र विकास उर्फ मुंशी हरहर महादेव चौक स्थित अपनी पान की दुकान पर बैठा हुआ था तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी दुकान पहुंचे और विकास से रंगदारी में रुपये और गुटखा की मांग करने लगे।

विकास ने रुपये और गुटखा देने से मना कर दिया, तब अपराधियों ने विकास के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के नागदाह निवासी रामाशीष महतो का पुत्र रोशन कुमार, विकास को बचाने के लिए दुकान पर पहुंचा। सूत्रों ने बताया कि अपराधियों ने इसके बाद गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

गोली लगने से विकास और रोशन गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये निजी नर्सिंग होम ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
 

वार्ता
बेगूसराय


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment