बिहार : एसएसपी आवास पर तैनात पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
Last Updated 16 Jun 2020 05:08:11 PM IST
बिहार के दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के आवास पर तैनात पुलिस के एक जवान (कांस्टेबल) ने कथित रूप से अपने ही सरकारी राईफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
![]() |
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे एसएसपी आवास परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वहां तैनात पुलिसकर्मी गोली चलने की आवाज की दिशा में दौड़े। कमरे में चिंटू पासवान घायल पड़ा था। आनन-फानन में उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चिंटू की गर्दन पर तीन गोलियां लगने के निशान हैं।
चिंटू अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक इसी महीने 24 तारीख को उसकी शादी होनी थी।
| Tweet![]() |