बिहार : सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर घिरे तेजस्वी, मंत्री ने भेजा नोटिस

Last Updated 15 Jun 2020 07:14:41 PM IST

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ट्विटर पर नीतीश सरकार के एक मंत्री का वीडियो पोस्ट करने के मामले में घिर गए हैं।


तेजस्वी यादव(फाइल फोटो)

मंत्री अशोक चौधरी ने सोमवार को इस मामले में अब पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजा है।

मंत्री द्वारा भेजे गए नोटिस में तेजस्वी से 10 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है और कहा गया है कि यदि तेजस्वी अपने ट्वीट को अपने पेज से डिलीट कर, माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

मंत्री ने इस वीडियो को छेड़छाड कर बनाने का आरोप लगाते हुए कहा, "पूर्व उपमुख्यमंत्री द्वारा ट्विटर पर जो मेरा वीडियो डाला गया है वह बातें मैंने बोली ही नहीं हैं। यह उनकी प्रतिष्ठा का हनन का प्रयास है।"

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था, जिस पर अशोक चौधरी ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि वीडियो को एडिट करके मानहानि की गई है।

राजद ने बिहार के मंत्री चौधरी का एक वाडियो जारी किया था। इसमें लालू यादव के जन्मदिन पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अशोक चौधरी गाली देते सुनाई दे रहे थे।

तेजस्वी के मुख्यमंत्री के घर से बाहर नहीं निकलने के आरोप में पूछा गया तब मंत्री ने कहा, "पहले चरण के लॉकडाउन के दौरान वे (तेजस्वी) कहां थे पहले उन्हें यह बताना चाहिए। मुख्यमंत्री तो लगातार काम कर रहे हैं।"

मंत्री ने राजद को 'ढोलबजवा' पार्टी करार देते हुए कहा कि राजद ने अपने शासनकाल में पूरी दुनिया में बिहार की 'ढोल' बजवा दी थी।

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment