बिहार: शर्मसार! एंबुलेंस देने से इनकार करने पर रिश्तेदार शव को कंधे पर लादकर घर ले गए

Last Updated 09 Mar 2017 11:02:45 AM IST

बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर एंबुलेंस देने से इनकार करने के बाद एक महिला के रिश्तेदारों को उसका शव कंधे पर लादकर घर ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.


सुरेश मंडल

इस मामले ने कालाहांडी और वैशाली की घटनाओं की यादों को ताजा कर दिया है.
   
सिविल सर्जन ललिता सिंह ने बुधवार को बताया कि मुजफ्फरपुर के शिवपुरी इलाके के रहने वाले और श्रमिक सुरेश मंडल की पत्नी को 18 फरवरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत खराब होने पर उन्हें कल रात आईसीयू में ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई.
   
उन्होंने कहा कि महिला के परिवार के सदस्यों के पास निजी ऐंबुलेंस लेने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे तो उन्होंने अस्पताल प्रशासन से अनुरोध किया कि शव को घर ले जाने के लिए उन्हें एक ऐंबुलेंस दी जाए.


   
सिंह ने कहा कि अस्पताल उन्हें एंबुलेंस मुहैया नहीं करा सका और उनके परिवार के सदस्यों को एक किलोमीटर की दूरी तक उनका शव अपने कंधों पर लादकर ले जाना पड़ा.
   
सिविल सर्जन ने कहा कि उन्हें सूचित किया गया था कि उस वक्त अस्पताल में चालक मौजूद नहीं था जिस वजह से एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई जा सकी.
    
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने दुखद घटना की जांच करने को कहा है.’’ उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सजा दी जाएगी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment