पूर्वी चंपारण से अपहृत स्वर्ण व्यवसायी को पुलिस ने शिवहर से मुक्त कराया

Last Updated 28 Oct 2016 12:31:23 PM IST

बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र से छह दिन पूर्व फिरौती के लिए अपहृत स्वर्ण व्यवसायी दीपक कुमार को गुरूवार को तड़के पुलिस ने शिवहर जिले से मुक्त करा लिया




(फाईल फोटो)

शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण और शिवहर की पुलिस ने तरियानी थाना क्षेत्र के कुसहर गांव में संयुक्त रुप से छापेमारी कर स्वर्ण व्यवसायी दीपक को सकुशल मुकत करा लिया. इस दौरान तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं और व्यवसायी को मोतिहारी पुलिस अपने साथ ले गयी है.


        
गौरतलब है कि पिछले 22 अक्टूबर की रात स्वर्ण व्यवसायी दीपक अपने पिता भोला साह के साथ राजेपुर बाजार स्थित सोने-चांदी की दुकान को बंद करने के बाद घर जा रहे थे.

इसी दौरान एक वाहन पर सवार घात लगाये अपराधियों ने पिता- पुत्र की पिटायी करने के बाद दीपक का अपहरण कर लिया था. बाद में अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी से एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment