पटना में दस किलो प्लास्टिक जब्त करने पर एक हजार का जुर्माना

Last Updated 24 Jul 2016 03:10:41 PM IST

बिहार के पटना में प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन सक्रिय है.




(फाइल फोटो)

प्लास्टिक को लेकर शनिवार को सिटी अंचल नगर निगम के पदाधिकारियों ने मच्छरहट्टा मंडी स्थित प्लास्टिक दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया अभियान के तहत पदाधिकारियों ने विनय कुमार के दुकान से दस किलो प्लास्टिक जब्त किया और दुकानदार पर एक हजार रुपये का जुर्माना भी ठोका. 

अभियान से प्लास्टिक दुकानदारों के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही. छापेमारी की जानकारी होते ही अन्य प्लास्टिक दुकानदार अपने दुकानों का शटर गिरा दिये. 

जब छापेमारी टीम मंडी से चली गयी तब जाकर प्लास्टिक दुकानदारों ने राहत की सांस ली. छापेमारी दल में राजस्व पदाधिकारी विश्वमोहन, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, नगर प्रबंधक अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. 

मंत्री का स्वागतमोकामा (एसएनबी). सूबे की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का मरांची में जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जदयू के प्रदेश युवा जदयू महासचिव पवन कुमार के नेतृत्व में मंत्री मंजू वर्मा स्वागत किया गया. 

मौके पर अशोक कुमार, संजय कुमार, पिंकू सिंह सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment