बिहार में बारिश का कहर, सैकड़ों गांवों में तबाही

Last Updated 19 Aug 2014 11:48:29 AM IST

बिहार में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा सहित कई नदियां उफान पर हैं और सैकड़ों गांवों में तबाही मची हुई है.




बिहार में बाढ़ (फाइल)

नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों और राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से कोसी, गंगा, घघरी, बागमती और बूढ़ी गंडक नदी में उफान के कारण सहरसा, नवगछिया, मधेपुरा, दरभंगा, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के दर्जनों गांवों में तबाही मची हुई है. हजारों लोग बेघर हो गये हैं.

गोपालगंज में गंडक के जलस्तर में भारी वृद्धि हो जाने से सोमवार को सलेहपुर टंडसपुर बांध टूट गया जिससे सात प्रखंडों की 50 हजार की आबादी बाढ़ की चपेट में आ गयी है.



बाढ़ के पानी में नालंदा में 10, मुजफ्फरपुर में पांच, समस्तीपुर में दो और भागलपुर-मधेपुरा में एक-एक लोगों के बह जाने की सूचना है.

बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिलों की कुल संख्या अब बढ़कर 13 हो गयी है. इससे 5.8 लाख की आबादी प्रभावित है.

इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने कोसी, गंडक और सोन नदी के जलस्तर में कमी आने का दावा किया है जबकि केन्द्रीय जल आयोग ने सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में मंगलवार सुबह तक वृद्धि की आशंका जतायी है.

बिहारशरीफ से मिली खबर के अनुसार नालंदा जिले में बाढ़ का कहर जारी है. जिला प्रशासन ने बाढ़ के दौरान अब तक 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है जिसमें बिहारशरीफ में चार, रहुई में दो, सिलाव में एक और परबलपुर, थरथरी और कतरीसराय में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment