तमिलनाडु के राज्यपाल के खिलाफ अपमानजनक भाषा के लिए डीएमके नेता को गिरफ्तार करने की मांग

Last Updated 15 Jan 2023 10:39:19 AM IST

तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने राज्य के पुलिस प्रमुख सी. सिलेंद्रबाबू से अनुरोध किया है कि डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।


तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई

उन्होंने राज्यपाल आर.एन. रवि के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। तमिलनाडु के राज्यपाल के कार्यालय ने चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त, शंकर जिवाल को एक शिकायत भेजी थी कि राज्यपाल पर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए डीएमके नेता पर र्कारवाई की जाय।

शिकायत में राजभवन के उप सचिव एस. प्रसन्ना रामास्वामी ने कहा कि शिवई कृष्णमूर्ति द्वारा राज्यपाल को गाली देने का वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने शिकायत में कहा कि डीएमके नेता की कार्रवाई भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 के दायरे में आती है।

साइबर सेल के उपायुक्त कृष्णा श्रुति ने राज्यपाल कार्यालय को लिखे पत्र में कहा कि वीडियो की जांच की गई और आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत कार्रवाई बनती है।

पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि वीडियो के साथ शिकायत को आगे की कार्रवाई के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को भेज दिया गया है।

आईएएनएस
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment