तीसरे चरण का बिगुल बजा

Last Updated 23 Apr 2009 09:47:01 PM IST


नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज शाम पूरा होने के साथ ही अब राजनीतिक पार्टियों के नेता और स्टार प्रचारक 30 अप्रैल को 107 सीटों के लिए तीसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जी जान से जुट गये हैं। तीसरे चरण में जसवंत सिंह, शरद यादव, श्रीप्रकाश जायसवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, यशोधरा राजे, प्रिया दत्त, शाहनवाज हुसैन की किस्मत दांव पर लगी है। तीसरे चरण के तहत 11 राज्यों और केन्द्रशासित क्षेत्रों के लिए मतदान होगा जिनमें से सबसे अधिक गुजरात की 26 सीटों के लिए और जम्मू कश्मीर, सिक्किम तथा केन्द्रशासित क्षेत्रों दादरा नगर हवेली तथा दमन दीव की सबसे कम एक एक सीट के लिए मतदान होगा। इसके अलावा बिहार और कर्नाटक की 11-11, मध्य प्रदेश की 16, गुजरात की 26, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 15 और पश्चिम बंगाल की 14 सीटों के लिए मतदान होगा। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के बाद उसके अधिकतर स्टार प्रचारक अपने चुनाव से मुक्त हो गये हैं और अब वे बाकी के चरणों में पार्टी के लिए अपना सब कुछ झोंक देंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment