अमित शाह ने की फायरिंग प्रभावित लोगों से मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जम्मू- कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग से प्रभावित लोगों से मुलाकात की.
![]() बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (फाइल) |
शाह के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने भी सीमा पार से चल रही गोलियों से बचने के लिए सरकारी उच्चतर माध्यमिक स्कूल और अन्य सरकारी इमारतों में अस्थाई तौर पर शरण लेने वाले लोगों से मुलाकात की.
इस दौरान श्री शाह ने सीमा पर निवास कर रहे लोगों से कहा कि बीजेपी और केन्द्र की मोदी सरकार उनकी समस्याओं को समझती है और उनके साथ है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को पाकिस्तानी फायरिंग का माकूल जवाब देने की अनुमति दे दी है.
बीजेपी नेता ने राज्य सरकार पर लोगों के दुख और उनकी तकलीफों को नहीं समझने का भी आरोप लगाया है.
दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू पहुंचे शाह की यात्रा के विरोध में नेशनल कान्फ्रेंस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच आरएस पुरा में झडपें भी हुई. नेशनल कान्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और शाह विरोधी नारे लगाए थे जिसके कारण दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुई लेकिन पुलिस ने बीचबचाव कर स्थिति पर काबू पा लिया.
Tweet![]() |