नागपुर टेस्ट:बद्रीनाथ का अर्धशतक

Last Updated 08 Feb 2010 03:12:57 PM IST


नागपुर। विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने चायकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे। अपना पहला टेस्ट खेल रहे एस बद्रीनाथ 138 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 52 रन बनाकर एक छोर पर टिके हुए थे जबकि दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने छह रन बनाए थे। भारत को 27 रन अतिरिक्त के तौर पर मिले हैं। भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के रूप में अपना चौथा विकेट गंवाया। सहवाग 139 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 109 रन बनाने के बाद वायने पार्नेल की गेंद पर आउट हुए। अपने करियर का 18वां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक लगाने वाले सहवाग का विकेट 192 रन पर गिरा। सहवाग ने बद्रीनाथ के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। दूसरे दिन के अपने स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 25 रन से आगे खेलते हुए भारतीय टीम ने पहले सत्र में ही तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। डेल स्टेन और मोर्न मोर्कल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गौतम गंभीर (12), मुरली विजय (4) और सचिन तेंदुलकर (7) को चलता किया। गंभीर मोर्कल की गेंद पर विकेट के पीछे मार्क बाउचर के हाथों लपके गए जबकि विजय को स्टेन ने अपनी एक शानदार इनकटर गेंद पर बोल्ड किया। तेंदुलकर को भी स्टेन ने विकेट के पीछे कैच कराया। 56 रन के कुल योग पर तीन विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम भारी संकट में आ गई थी लेकिन उसके बाद बद्रीनाथ और सहवाग ने चौथे विकेट के लिए 136 रन जोड़कर काफी हद तक अपनी टीम को मुश्किल से उबारने के काम किया। दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला (नाबाद 253) के करियर के पहले दोहरे शतक की बदौलत विशाल स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए जैक्स कैलिस ने भी 173 रनों की शानदार पारी खेली। कैलिस ने अपने करियर का 34वां शतक लगाते हुए सुनील गावस्कर की बराबरी की थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment