ईरान पर छह देशों की बातचीत शीघ्र:अमरीका

Last Updated 03 Feb 2010 06:53:42 PM IST


वाशिंगटन। अमरीका ने कहा है कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके खिलाफ प्रतिबंध और कडा किये जाने पर चीन के साथ मतभेद दूर करने के लिए छह प्रमुख देशों के साथ बातचीत जल्द होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फिलिप क्राउले ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य–अमरीका,चीन,रूस,ब्रिटेन और फ्रांस तथा जर्मनी के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की सख्त जरूरत बताते हुए उम्मीद जताई कि यह जल्द ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अमरीका ने चीन को कडे शब्दों में बता दिया है कि यह अमरीका के साथ -साथ झेत्र के अन्य देशों के लिए भी अहम मसला है। प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति की गंभीरता और इससे निपटने वाले उपायों को लेकर हमारे बीच में मतभेद हो सकते हैं,इसलिए हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर बातचीत कर ली जाय। इसी क्रम में हाल ही में न्यूयार्क में बैठक आयोजित की गयी थी और जल्द ही इन छह देशों की वार्ता आयोजित की जाएगी। इन छह देशों की 16 जनवरी को न्यूयार्क में बैठक हुई थी लेकिन ईरान के खिलाफ प्रतिबंध कडे करने पर वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके थे1 खासकर चीन ने प्रतिबंधों का विरोध किया था। अमरीकी विदेश मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय के राजनीतिक सलाहकार और पांच अन्य देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी आने वाले कुछ दिनों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से वार्ता की तारीख तय करने के लिए बातचीत करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment