सीआईए पर हमला ड्रॉन हमलों का जवाब : अलकायदा

Last Updated 07 Jan 2010 07:05:52 PM IST


काबुल। अलकायदा ने गुरुवार को कहा है कि पाकिस्तान में अमेरिका के चालक रहित विमानों (ड्रॉन) के हमलों का बदला लेने के लिए अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अड्डे पर आत्मघाती बम हमला किया गया। आत्मघाती हमलावर की पहचान जार्डन के हुमान खलील अबु-मुलाल अल-बलावी के रूप में की गई है। इस डबल एजेंट ने खोस्त प्रांत स्थित सीआईए के अड्डे में 30 दिसम्बर को खुद को उड़ा लिया था। सीआईए पर वर्ष 1983 के बाद हुआ यह सबसे घातक हमला है। अमेरिकी निगरानी संगठन साइट के अनुसार अफगानिस्तान में अलकायदा के प्रमुख मुस्तफा अबु अल-याजिद ने कहा कि हमलावर ने अमेरिकी ड्रॉन हमलों में मारे गए साथियों का बदला लेने के लिए यह आत्मघाती हमला किया। अमेरिका के ड्रॉन हमले में पाकिस्तान में तालिबान के सरगना बैतुल्लाह महसूद की मौत हुई थी। उसे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की दिसम्बर 2007 में हुई हत्या के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसके अलावा यूरोप और अमेरिका में हमलों की योजना के लिए जिम्मेदार अलकायदा का आतंकवादी अबु सालेह अल-सोमाली भी दिसम्बर में हुए एक ड्रॉन हमले में मारा गया था। अलकायदा द्वारा जारी सूची के अनुसार पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर बुधवार को एक ड्रॉन हमले में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment