ज्योति बसु को बांग्लादेश संसद दी श्रद्धां
Last Updated 18 Jan 2010 12:32:35 PM IST
![]() |
ढाका। बांग्लादेश की संसद में सोमवार को एक प्रस्ताव पारित कर पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बसु का रविवार को निधन हो गया था।
प्रधानमंत्री शेख हसीना बसु को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को कोलकाता जा सकती हैं। बसु और उनके पिता शेख मुजीबुर्रहमान के बीच मित्रवत संबंध थे।
हसीना ने कहा, ज्योति बसु दक्षिण एशिया में सिर्फ नाम ही नहीं थे बल्कि एक अपने आप में वह एक संस्था थे। मैं इस महान नेता को श्रद्धांजलि देने अवश्य जाऊंगी।
राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान ने भी बसु के निधन पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि राजनीति में बसु के आदर्श सभी राजनीतिज्ञों को प्रेरित करते रहेंगे। वर्ष 1977 से 2000 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे बसु का रविवार को निधन हो गया था। वह 95 वर्ष के थे।
हसीना ने बांग्लादेश के गठन में बसु के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, आज हम वर्ष 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में बसु के शानदार सहयोग को याद करते हैं। स्थानीय समाचार पत्र 'द डेली स्टार' के अनुसार विपक्ष की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने कहा कि बसु के निधन से लोकतंत्र से प्रेम करने वाले सभी लोगों को गहर धक्का लगा है।
नोबेल पुरस्कार विजेता और ग्रामीण बैंक के प्रबंध निदेशक मोहम्मद यूनुस ने कहा, हमने बांग्लाभाषी दुनिया के एक महान सपूत को खो दिया है। मैं इस महान नेता के निधन से दुखी हूं।
Tweet![]() |