बांग्लादेश के तीन विकेट पर 228 रन बने

Last Updated 26 Jan 2010 07:40:14 PM IST


मीरपुर (बांग्लादेश)। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की क्रिकेट टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए। भारत ने इससे पहले 544 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी के आधार पर भारत को मिली 311 रनों की बढ़त के बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। 19 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद इकबाल ने जुनैद सिद्दीकी के साथ दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की। इकबाल ने 151 रनों की शानदार पारी खेली। इस लंबी पारी के दौरान उन्होंने 183 गेंदों का सामना किया और 18 चौके व तीन छक्के लगाए। उन्हें जहीर खान ने आउट किया। दूसरी ओर सिद्दीकी ने भी अर्धशतक लगाया। वह 55 रन बनाकर आउट हुए। इमरूक कायेस के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका लगा। वह पांच रन बनाकर आउट हुए। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में क्षेत्ररक्षण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कायेस का शानदार कैच लपका। जहीर खान भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने बांग्लादेश के तीनों बल्लेबाजों को आउट किया। पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश की टीम अभी भी 83 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट अभी शेष हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शहादत हुसैन और मोहम्मद अशरफुल दो-दो रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले भारत ने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट पर 459 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पहले विकेट के रूप में जहीर खान का विकेट गिरा। वह शून्य रन पर शरफुल इस्लाम की गेंद पर शहादत हुसैन को कैच दे बैठे। ईशांत शर्मा भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे दिन भारत ने 30.1 ओवरों के खेल में 85 रन बनाए। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 89 रन बनाए और महज 11 रनों से शतक से चूके गए। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के शतकों की सहायता से पांच विकेट पर 459 रन बनाए थे। द्रविड़ को शहादत हुसैन की एक गेंद से जबड़े में चोट लगने के कारण मैदान से हटना पड़ा था। बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर सिमट गई थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment