एनटीपीसी का आईपीओ 3 फरवरी को

Last Updated 14 Jan 2010 05:28:06 PM IST


मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) पांच प्रतिशत सरकारी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए तीन फरवरी को सार्वजनिक निर्गम लाएगी। कंपनी ने कहा कि प्राइज बैंड एक दिन पहले तय किया जाएगा। देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी एनटीपीसी 10 रुपये मूल्य के 412,273,220 शेयर जारी करेगी। इश्यू की अंतिम समय सीमा पांच फरवरी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी के कर्मचारियों के लिए 42,73,220 शेयर आरक्षित रखे गए हैं। मौजूदा समय में एनटीपीसी में सरकार की करीब 89.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, जेपी मॉर्गन और कोटक महिंद्रा कैपिटल निर्गम के प्रमुख प्रबंधक हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment