हैती में बच्चों की तस्करी में 10 अमेरिकी गिरफ
Last Updated 01 Feb 2010 09:02:59 AM IST
![]() |
पोर्ट-ओ-प्रिंस। भूकंप की आपदा झेल रहे हैती में बच्चों की तस्करी करने के आरोप में 10 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।
हैती की पुलिस ने डामनिक गणराज्य की सीमा के पास इन अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनके वाहन में दो माह से लेकर 12 साल तक के 33 बच्चे थे।
हिरासत में लिए अमेरिकियों में से एक ने खुद को इदाहो स्थित न्यू लाइफ चिल्ड्रंस रिफ्यूजी का सदस्य बताया और कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है।
सूत्रों ने हैती के अधिकारियों के हवाले से कहा कि संदिग्धों के पास कोई दस्तावेज नहीं है जिससे साबित हो सके कि उन्होंने बच्चों को गोद लिया है।
अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध वह दस्तावेज भी नहीं दिखा सके जिससे साबित हो कि ये बच्चे भूकंप की आपदा में अनाथ हो गए हों। हैती की सरकार ने इस माह की शुरुआत में बच्चों के गोद लेने पर रोक लगा दी थी।
Tweet![]() |