आस्ट्रेलिया ने चुनी दो वनडे के लिए अलग-अलग ट&

Last Updated 14 Jan 2010 01:52:41 PM IST


मेलबर्न। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती दो वनडे के लिये आज अलग 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिससे ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय खिलाड़ी बिग बैश टूर्नामेंट के फाइनल्स में अपनी घरेलू टीमों के लिये खेल सकें। पांच मैचों की श्रृंखला 22 जनवरी से ब्रिसबेन में शुरू होगी। ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का शुरूआती फाइनल 19 जनवरी और फिर अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को होगा। साउथ आस्ट्रेलिया पहले ही फाइनल्स में जगह बना चुका है और अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम का इंतजार कर रहा है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अनुसार मिशेल जानसन शुरूआती तीन वनडे में नहीं खेलेंगे और पर्थ में अंतिम दो मैचों के लिये टीम से जुड़ेंगे। आल राउंडर जेम्स होप्स को ब्रिसबेन में शुरू होने वाले पहले मैच के लिये टीम में चुना गया है जबकि सिडनी में होने वाले दूसरे वनडे में उनकी जगह एडम वोग्स को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय चयन पैनल के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिच से कहा कि खिलाड़ियों का चयन इस तरह से किया गया है कि ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखला पर कोई असर नहीं पड़े। हिल्डिच ने कहा, पाकिस्तान के खिलाफ कामनवेल्थ बैंक सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिये टीम इस तरह से चुनी गयी है कि खिलाड़ी केएफसी ट्वेंटी-20 बिग बैश शुरूआती फाइनल और 23 जनवरी को होने वाले अंतिम फाइनल में खेल सकें तथा आस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन और तैयारियों पर भी इसका असर नहीं पड़े। टीम इस प्रकार है : 22 जनवरी को ब्रिसबेन में शुरू होने वाले पहले वनडे की टीम :- रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उप कप्तान), डग बोलिंगर, ब्रैड हाडिन, नाथन हारिट्ज, जेम्स होप्स, माइक हस्सी, शान मार्श, शान मार्श, क्लिंट मैके, पीटर सिडल, शेन वाटसन और कैमरून वाइट। 24 जनवरी को सिडनी में शुरू होने वाले दूसरे वनडे की टीम :- रिकी पोंटिंग (कप्तान), माइकल क्लार्क (उप कप्तान), डग बोलिंगर, ब्रैड हाडिन, नाथन हारिट्ज, माइक हस्सी, शान मार्श, क्लिंट मैके, पीटर सिडल, एडम वोग्स, शेन वाटसन और कैमरून वाइट।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment