बसु के निधन से आहत व्यक्ति की मौत
Last Updated 19 Jan 2010 03:43:27 PM IST
![]() |
अगरतला। वयोवृद्ध मार्क्सवादी नेता ज्योति बसु के निधन की खबर सुन कर सदमे में पहुंचे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक कार्यकर्ता की त्रिपुरा में मौत हो गई।
नंदन चक्रबर्ती (45) के पिता दिनेश चक्रबर्ती ने मंगलवार को बताया, "बसु के निधन की खबर सुनने के बाद नंदन चक्रबर्ती को दिल का तेज दौरा पड़ा। उसे उदयपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार की देर शाम उसकी मौत हो गई।"
बसु के शोक में त्रिपुरा के सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक, दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान मंगलवार को बंद रहे।
Tweet![]() |